अंजनी सिंह ने पुलिया के नीचे का मलबा निःस्वार्थ भाव से साफ करवाया।
कमालपुर/चंदौली

स्थानीय कस्बा के पूर्वी बस स्टैंड के पास द्वय पुलिया रमरजाई मार्ग पुलिया और कमालपुर एवती मार्ग पर बनी पुलिया इन दिनों काफी पट गयी थी ।यह दोनों पुलिया हेतमपुर ड्रेन पर बनी है ।दोनों पुलिया के बीच थोड़ी सी जगह खाली होने से आए दिन बाजार के लोग घरों के अवशेष डालते रहते हैं जिससे पट जाती है और पानी का बहाव रुक जाता है । क्षेत्रीय किसानों और जनहित को ध्यान मे रखकर समाज सेवी, जिलापंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने बंधी डिवीजन से बात कर साफ-सफाई करने की अनुमति लेकर निःस्वार्थ भावना से दोनों पुलिया के बीच खाली स्थान का मलबा जे.सी.बी.लगवा कर गुरुवार को निकलवा रहे थे। सबसे बड़ा सम्मान जनक कार्य अंजनी सिंह का मौके पर देखने को मिला कि पुलिया और अगल-बगल का मलबा जे.सी.बी.से निकाल कर ट्रैक्टर पर रखा जा रहा था और ट्राली भर जाने के बाद बाजार से बाहर गिरवा रहे थे । इसके पूर्व जब-जब ड्रेन और पुलिया की साफ-सफाई हुई है सारा मलबा निकाल कर पुलिया पर छोड़कर चले जाते थे आस-पास के लोग व राजगीर दुर्गंध के शिकार होते थे। पुलिया के नीचे जहा जे.सी.बी.मलबा नही उठा पायी उसे मजदूर लगाकर उठाने का भरोसा दिलाई। अंजनी सिंह की उत्तम सोच,ड्रेन साफ-सफाई का अवशेष तत्काल ट्रैक्टर लगाकर बाजार से बाहर गिराना मौके पर उपस्थित कस्बा के व्यापारी और राहगीर उनकी प्रशंसा और बधाई देते हुए कह रहे थे कि यदि किसान का बेटा नेता बनता है तो सभी को ध्यान में रखकर सच्ची लोकप्रियता हासिल करता है ।