Friday, December 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशभूमाफिया कर रहे अपनी मनमर्जी,प्रशासन से संरक्षण प्राप्त होने का शक

भूमाफिया कर रहे अपनी मनमर्जी,प्रशासन से संरक्षण प्राप्त होने का शक

-

spot_img

– Advertisement –

राजगढ़– एक तरफ जहा योगी सरकार प्रदेश मे पल रहे भूमाफियों व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्यवाही कर रही है वही दुसरी तरफ मिर्जापुर मे भूमाफियों का तादाद बढ़ता जा रहा है। इसमे कुछ प्रशासनिक अधिकारियों का भी मिलीभगत भी होने की आशंका जताई जा रही है। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव मे किसान इंटर कालेज के प्रबंधक द्वारा पिछले 15 महीनों से किसान महाविद्यालय के नाम दर्ज जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत बार बार होने के बावजूद भूमाफिया आज भी अपने कामो मे अग्रसर है।

कही न कही इसमे कुछ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का भी हस्तक्षेप है तभी आज तक कोई इस अवैध कब्जे को रोक नही पाया है। तहसील मडी़हान के अभिलेखों मे साफ साफ लिखा है कि वह जमीन अराजी संख्या 368 मे 13 बिघा 6 विस्वा जमीन किसान महाविद्यालय के नाम दर्ज है जिस पर किसान इंटर कालेज के प्रबंधक द्वारा व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा है। सोचने वाली बात यह है कि तहसील के अधिकारी को भी यह जानकारी पता है फिर भी वो इसे रोकने मे अभी तक नाकाम है,उम्मीद यही थी कि उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की नयी नियुक्ति हुई है तो शायद इस भूमाफिया से इस जमीन को खाली कराया जाएगा और विधिक कार्यवाही भी होगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ देखने को नही मिला है,

थाना राजगढ़ से इसी मामले मे उपजिलाधिकारी मडी़हान को जांच करने के लिए पत्रक भेजा गया है लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक तहसील से कोई भी जांच नही की गयी है। योगी सरकार के मंसुबो पर जिले के अधिकारी पानी फेरते नजर आ रहे है।

– Advertisement –

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!