Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशBallia Crime : चोरी की चार बाइकों के साथ पुलिस ने दो...

Ballia Crime : चोरी की चार बाइकों के साथ पुलिस ने दो शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार

-

spot_img

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी की चार मोटर साइकिल, तमंचा व कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

नगरा थाने के उप निरीक्षक छुन्ना सिंह मय फोर्स ने वाहन चेकिंग के दौरान विकास पासवान पुत्र नन्दलाल पासवान (निवासी : ढ़ड़सड़ा, पकड़ी, बलिया) व सचिन राजभर पुत्र रामअवध राजभर (निवासी : खटंगी, सिकन्दरपुर, बलिया) को चोरी की एक स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) के साथ रघुनाथपुर मोड़ से हिरासत में लिया गया। इनके पास से दो तमंचा व जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।

अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य मोटर सायकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 41, 411, 413, 414 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार विकास पासवान व सचिन राजभर का अपराधिक इतिहास लम्बा-चौड़ा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक छुन्ना सिंह व समरेन्द्र कुमार मिश्र, हेड कां. संजय सिंह व राकेश यादव, कां. प्रिन्स प्रजापति शामिल रहे।

बरामद बाइकें

1.चोरी की 01 स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल ब्लैक कलर

2.चोरी की 01 सीडी डान मोटर साइकिल लाल कलर

3.चोरी की 01 TVS मोटर साइकिल लाल कलर

4. चोरी की 01 सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल ब्लैक कलर सिल्वर

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!