पीडीडीयू नगर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के निर्देश पर रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता व डिजिटल उपकरणों का उपयोग पर आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सन्दर्भदाता संजय रस्तोगी ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें जिले के पांच सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के एक सौ 35 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता व्यक्ति के वित्त, बजट को प्रबंधित करने व स्मार्ट तरीके से निवेश करने के लिए विशिष्ट कौशल का उपयोग करने की क्षमता है। कहा कि इसके प्रति बच्चों व किशोरों को भी जागरूक करना है। क्योंकि यह जीवन का एक जरुरी हिस्सा है। कहा कि बच्चा जितना जल्दी वित्त से जुड़ी मूल बातें सीखना शुरू करेगा। उसके लिए यह उतना ही अच्छा होगा। कहा कि वित्तीय साक्षरता अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करती है। वहीं प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने कहा कि वित्तीय साक्षरता वित्तीय कानूनों को गहराई से समझने व उसके अनुसार काम करने की क्षमता है। यह आत्मनिर्भरता को मजबूत करती है। यह किसी भी जगह निवेश करने या फायदेमंद लोन लेने के लिए सभी तरह के डर को दूर करता है। प्रशिक्षण में मानस कॉन्वेन्ट स्कूल, शाह एजुकेशनल सेंटर, बृजनन्दनी कॉन्वेन्ट स्कूल, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।