एनडीआरफ ने चलाया वृहद वृक्षारोपण अभियान

उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा 11 एनडीआरफ, वाराणसी की अगुवाई में आजादी का अमृत महोत्सव तथा मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु “वृहद वृक्षारोपण अभियान” साहूपुरी ज़िला चंदौली में चलाया गया। एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया गया। इस “वृहद वृक्षारोपण अभियान” में सौ से अधिक पौधों को लगाया गया जिसमें एनडीआरएफ के अधिकारीयों एवं बचाव कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक ने अपने संबोधन में बताया कि आज के पौधारोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की। जिससे पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखा जा सके।